आपदा आई तो खुल गई प्रशासन की आंख, डीएम ने दिए जांच के आदेश

Dehradun Flood: नदी की धारा को मोड़कर मालदेवता में रिजॉर्ट बना रहा था, लेकिन किसी को पता नहीं चला। आपदा के बाद हुई इस जांच में जिम्मेदार विभागों की सुस्ती पर सवाल उठना लाजिमी है। रिजॉर्ट रातों रात तो बना नहीं।

देहरादून। जनपद देहरादून में मालदेवता क्षेत्र के खेरीमानसिंह में रिजॉर्ट का निर्माण नदी की धारा को मोड़कर किया जा रहा था। सब कुछ दिन के उजाले में हो रहा था मगर उस वक्त प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब यहां 150 मीटर सड़क बह गई तो प्रशासन की अचानक आंख खुल गई।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने पाया कि सड़क इसी रिजॉर्ट के निर्माण में नदी की धारा मुड़ जाने से बही है। ऐसे में जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस मामले में जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आपदा के बाद से डीएम प्रशासनिक अमले के साथ मालदेवता और अन्य प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं।

राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ वहां सरकारी संपत्तियों के पुनर्निर्माण का काम भी चल रहा रहा है। यहां खेरीमानसिंह क्षेत्र में मालदेवता पुलिस चौकी के आगे करीब 150 मीटर सड़क सौंग नदी के पानी में बह गई। लोक निर्माण विभाग ने इस नुकसान का आकलन करीब छह करोड़ रुपये किया। जांच हुई तो पता चला कि इस जगह से पहले मालदेवता की ओर स्पर्श फार्म एंड रिजॉर्ट बना हुआ है।

इस रिजॉर्ट तक अप्रोच बनाने के लिए संचालक ने नदी की धारा को ही मोड़ दिया था। गत सोमवार की रात जब भारी बारिश में सौंग नदी में पानी आया तो रिजॉर्ट की अप्रोच को नुकसान नहीं पहुंचा।  पत्थर और मलबा लेकर तेज गति से आए पानी ने सड़क को टक्कर मारी। इससे करीब 150 मीटर सड़क पानी में बह गई।

अब डीएम सविन बंसल ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आपदा के बाद हुई इस जांच में जिम्मेदार विभागों की सुस्ती पर सवाल उठना लाजिमी है। रिजॉर्ट रातों रात तो बना नहीं। जाहिर है उसने अनुमति भी ली होगी। अनुमति ली तो इसका निरीक्षण भी हुआ होगा। अब सवाल यहां भी है कि निरीक्षण अगर हुआ तो तब कार्रवाई क्यों नहीं हुई? नहीं हुआ तो यह घोर लापरवाही रही। इस मामले में सरकार के नुमाइंदे भी जांच के घेरे में आएंगे।

Related Articles

Back to top button