समस्त देशवासियों एवं श्रद्धालुओं को श्री वामन जयंती की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, भगवान विष्णु के वामन अवतार ने यह संदेश दिया कि धर्म और न्याय की स्थापना के लिए शक्ति नहीं, बल्कि विनम्रता और सदाचार ही सच्चा बल है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने सृष्टि पालक भगवान श्री हरि विष्णु जी के पंचम अवतार भगवान श्री वामन जी की जयंती के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

इस पावन अवसर पर अपने संदेश में समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, आप सभी को सृष्टि पालक भगवान श्री हरि विष्णु जी के पंचम अवतार भगवान श्री वामन जी की जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री हरि की कृपा सम्पूर्ण सृष्टि पर बनी रहे, उनके आशीर्वाद से समस्त श्रद्धालुओं का जीवन सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता से अभिसिंचित हो, यही कामना है।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, भगवान विष्णु के वामन अवतार ने यह संदेश दिया कि धर्म और न्याय की स्थापना के लिए शक्ति नहीं, बल्कि विनम्रता और सदाचार ही सच्चा बल है। वामन भगवान की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि का वास हो, ऐसी कामना है। प्रभु की कृपा आप सभी पर बनी रहे, सबके जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली और आनंद बना रहे, सबका मंगल एवं कल्याण हो, यही प्रार्थना करता हूँ। जय वामन देव, जय श्री हरि!

Related Articles

Back to top button