इस्कॉन हरिद्वार कलश सेवा मण्डप द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुईं जनसेवी भावना पांडे

समाजसेवी भावना पांडे ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा, सम्पूर्ण जगत के आधार लीलाधर, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण जी सभी के जीवन में प्रेम, करुणा एवं भक्ति का संचार कर चराचर जगत का कल्याण करें।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने हरिद्वार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस्कॉन हरिद्वार कलश सेवा मण्डप द्वारा आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर धर्म नगरी हरिद्वार में “इस्कॉन हरिद्वार कलश सेवा मण्डप” द्वारा एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन्माष्टमी के इस पावन कार्यक्रम में उत्तराखंड की बेटी एवं भगवान श्री कृष्ण की परम भक्त भावना पांडे ने अतिथि के तौर पर शिरकत की।

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी भावना पांडे ने भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा-अर्चना कर बाल-गोपाल का अभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने भगवान श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

समाजसेवी भावना पांडे ने मुरलीधर से प्रार्थना करते हुए कहा, सम्पूर्ण जगत के आधार लीलाधर, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण जी सभी के जीवन में प्रेम, करुणा एवं भक्ति का संचार कर चराचर जगत का कल्याण करें। भगवान श्रीकृष्ण जी की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे, यही प्रार्थना है।

Related Articles

Back to top button