गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि : भावना पांडे

भावना पांडे ने कहा- भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता व विश्वविख्यात कवि गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर (टैगोर) जी की रचनाएं, भावशीलता और रचनात्मकता भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने राष्ट्रगान के रचयिता, नोबेल पुरस्कार से अलंकृत गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर (टैगोर) की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- भारतीय दृष्टि एवं दर्शन को विश्वपटल पर स्थापित कर माँ भारती के गौरव और गरिमा को अभिवर्धित करने वाले राष्ट्रगान के रचयिता, नोबेल पुरस्कार से अलंकृत गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत्-शत् नमन। आपका उत्कृष्ट लेखन एवं कालजयी रचनाएं हम सभी के लिए पाथेय हैं।

भावना पांडे ने कहा- भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता व विश्वविख्यात कवि गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर (टैगोर) जी की रचनाएं, भावशीलता और रचनात्मकता भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं। उनकी लेखनी आने वाली पीढ़ियों को सृजन, सोच और संवेदनशीलता की दिशा में निरंतर प्रेरित करती रहेगी।

Related Articles

Back to top button