देहरादून में जमकर बरसे मेघ, कई इलाकों में हुआ जलभराव
भारी बारिश से आईएसबीटी, प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन के पास, दर्शनलाल चौक, मोथरोवाला, दौड़वाला सहित कई जगह जलभराव हुआ।
देहरादून। राजधानी दून में रुक-रुककर बरसात का दौर जारी है। रविवार रात से सोमवार सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा। इसके बाद शाम को भी झमाझम बारिश हुई। इससे की राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हुआ। दो जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। एक जगह विद्युत सप्लाई बाधित हो गई।
भारी बारिश से आईएसबीटी, प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन के पास, दर्शनलाल चौक, मोथरोवाला, दौड़वाला सहित कई जगह जलभराव हुआ। नगर निगम के आपदा कंट्रोल रूम में 10 के करीब शिकायतें आईं। सूचना मिलने पर नगर निगम की टीमों को मौके पर भेजा गया। टीम ने पंप से कई जगह भरे पानी को निकाला। उधर, पथरीबाग चौक से भंडारीबाग वाले रोड पर पेड़ टूटकर गिर गया। इससे ऊर्जा निगम का खंभा भी टूट गया और क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई।
सूचना पर पहुंची ऊर्जा निगम की टीम ने दूसरा खंभा लगाया, तब जाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई। इस दौरान करीब दो घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। उधर, रेंजर ग्राउंड के पास सड़क पर पेड़ टूटकर गिर गया। इससे यातायात बाधित हो गया। अग्निशमन दल की टीम ने मौके पर जाकर पेड़ को हटाया।
बारिश से राज्य में 131 मार्ग प्रभावित