समस्त देशवासियों को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर हार्दिक शुभकामनाएं: वंशिका सोनकर
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करना अत्यंत सौभाग्य का क्षण होता है। महादेव के श्रीचरणों में उपस्थित होकर इस अलौकिक केदारनाथ यात्रा का सौभाग्य प्राप्त करें।

देहरादून। विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को विधि-विधान से खुल गए हैं। श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- आस्था, तप और श्रद्धा से परिपूर्ण, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक देवाधिदेव महादेव की पावन स्थली श्री केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ खोले जाने पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करना अत्यंत सौभाग्य का क्षण होता है। महादेव के श्रीचरणों में उपस्थित होकर इस अलौकिक केदारनाथ यात्रा का सौभाग्य प्राप्त करें। श्री केदारनाथ की दिव्यता और भव्यता की अनुभूति आध्यात्मिक ऊर्जा से जुड़ने का अनुभव है। आप सभी श्रद्धालुओं का विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा में स्वागत एवं अभिनंदन है।