विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि बच्चे सशक्त राष्ट्र की सुदृढ़ नींव हैं। आइए, आज ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’ पर संकल्प लें कि बच्चों के शिक्षा के अधिकार का संरक्षण करते हुए उन्हें ‘बाल श्रम’ से मुक्त रखेंगे।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ के अवसर पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ के अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- बच्चे देश का भविष्य हैं, हम सबका दायित्व है कि इन्हें बेहतर आज दें, ताकि सुनहरे कल का निर्माण हो सके। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइये, हम ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ को सार्थक बनाने में सहयोग करें।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 12 जून को दुनियाभर में ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को बालश्रम रोकने के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि बाल श्रम की सबसे बड़ी वजह गरीबी ही है, जिससे मजबूर होकर बच्चों को मजदूरी करनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि बच्चे सशक्त राष्ट्र की सुदृढ़ नींव हैं। आइए, आज ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’ पर संकल्प लें कि बच्चों के शिक्षा के अधिकार का संरक्षण करते हुए उन्हें ‘बाल श्रम’ से मुक्त रखेंगे। बाल श्रम अमानवीय एवं दंडनीय कृत्य है, इसके प्रति स्वयं के साथ-साथ समाज को भी जागरूक करें।