मुंबई पुलिस का एसपी बनकर ठगे 44 लाख, बुजुर्ग दंपती को किया डिजिटल अरेस्ट

20 अप्रैल को उनके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। वह खुद को मुंबई पुलिस में एसपी बता रहा था। कहा कि उनके नाम से नरेश गोयल नाम के युवक ने बैंक खाता खोला है। यह युवक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संलिप्त है।

देहरादून। मुंबई पुलिस का एसपी बनकर बुजुर्ग दंपती को डिजिटल अरेस्ट कर 44 लाख रुपये ठग लिए गए। ठग ने डर दिखाकर उन्हें दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। पीड़ित की तहरीर के आधार पर साइबर थाने में शनिवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।अजबपुर निवासी सुनील कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ घर पर अकेले रहते हैं।

20 अप्रैल को उनके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। वह खुद को मुंबई पुलिस में एसपी बता रहा था। कहा कि उनके नाम से नरेश गोयल नाम के युवक ने बैंक खाता खोला है। यह युवक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संलिप्त है। इसके खिलाफ मुंबई के कुलावा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने कहा कि नरेश के आदमी तुम्हारी निगरानी कर रहे हैं। मुंबई पुलिस के आदमी सिविल वर्दी में आपके घर के पास मौजूद हैं।

अगर बाहर जाओ तो मोबाइल फोन ऑन करके ही जाना। ताकि, फोन की लोकेशन मिलती रहे। इससे वे और उनकी पत्नी डर गए। 21 अप्रैल को आरोपी ने जमानत के नाम पर 10 लाख रुपये भेजने की बात कही। सुनील ने आरोपी के बताए खाते में पैसे डलवा दिए। बताया कि 22 अप्रैल को आरोपी ने चार लाख रुपये की मांग की। इस पर उन्होंने ये रुपये भी भेज दिए।

बताया कि 23 अप्रैल को उन्होंने आरोपी के खाते में 30 लाख रुपये भेजे। आरोपी और अधिक पैसे भेजने की मांग कर रहा था। इस पर ठगी का अहसास हुआ। डीएसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button