डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर पार्षद वंशिका सोनकर ने अर्पित की श्रद्धांजलि
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा किए गए महान कार्य चिर काल तक समाज को नई दिशा देते रहेंगे।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने भारतीय संविधान के निर्माता “भारत रत्न” डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कोटिशः नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- शोषित एवं वंचित वर्ग के लिए संघर्षरत रहे महान समाज सुधारक, प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं भारतीय संविधान के निर्माता “भारत रत्न” बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि सामाजिक उत्थान एवं जनसेवा हेतु बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा किए गए महान कार्य चिर काल तक समाज को नई दिशा देते रहेंगे।