इंदिरा कॉलोनी वार्ड की जनता को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं पार्षद वंशिका सोनकर

इंदिरा कॉलोनी वार्ड की जनता को राहत पहुंचाने का प्रयास करते हुए पार्षद वंशिका सोनकर ने वार्ड में जगह-जगह नालियों की साफ-सफाई का कार्य करवाया और जनता की तकलीफों को दूर किया।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर अपने वार्ड में लगातार जनहित से जुड़े एवं विकास के कार्य करवा रही हैं। अपनी इन्हीं कोशिशों के चलते उन्होंने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में नालियों की साफ-सफाई का कार्य करवाया।

ज्ञात हो कि इंदिरा कॉलोनी वार्ड के कईं मौहल्लों में नालियों के चॉक होने की वजह से गंदा पानी सड़कों पर ओवरफ्लो होकर बहने लगा था। नालियों में कचरा फंसे होने की वजह से क्षेत्र में जगह-जगह दुर्गंध भी उठ रही थी। जिस वजह से स्थानीय लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे थे।

वहीं इंदिरा कॉलोनी वार्ड की जनता को राहत पहुंचाने का प्रयास करते हुए पार्षद वंशिका सोनकर ने वार्ड में जगह-जगह नालियों की साफ-सफाई का कार्य करवाया और जनता की तकलीफों को दूर किया। पार्षद वंशिका सोनकर द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को निर्देशित कर नालियों को साफ करवाया गया एवं भारी मात्रा में नालियों में फंसे हुए कचरे को बाहर निकलवाया गया।

Related Articles

Back to top button