लक्ष्य यूनिवर्सल विद्यालय में आयोजित हुई हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता

प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई थी। ग्रुप ए में कक्षा छह से आठ के छात्रों के लिए और ग्रुप बी में कक्षा नौ से बारह के छात्रों के लिए।

देहरादून। टीएचडीसी कॉलोनी स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल विद्यालय के प्रांगण में सहोदय समूह की ओर से अन्तर्विद्यालयी हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिष्ठित विद्यालयों के लगभग 30 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी वाक-कला और तर्कशक्ति का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई थी। ग्रुप ए में कक्षा छह से आठ के छात्रों के लिए और ग्रुप बी में कक्षा नौ से बारह के छात्रों के लिए। निर्णायकों में पूर्णिमा सिंह, सुमन काला, बबीता कठैत, रेखा सिंह एवं दीपा शामिल थीं, जिन्होंने प्रतिभागियों की वाक-कुशलता की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

ग्रुप ए:
सर्वश्रेष्ठ वक्ता ईशांत आई.पी. एस. विद्यालय से। दूसरे नंबर पर नव्या गुप्ता सेपियंस विद्यालय से एवं तृतीय नंबर पर नताशा तोमर एन फील्ड विद्यालय से रहे।

ग्रुप बी:
सर्वश्रेष्ठ वक्ता क्षितिज कोठारी लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी, दूसरे नंबर पर वैदेही डिफेंस पब्लिक स्कूल से एवं तृतीय नंबर पर आशमा दावा रंजू विद्यालय से। सभी विजेताओं को ट्रॉफी पुरस्कृत की गई।

इसके अलावा लक्ष्य यूनिवर्सल विद्यालय के निदेशक आशुतोष गुप्ता, निर्देशिका मीनू शर्मा एवं प्रधानाचार्य बीना गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा उन्होंने सभी प्रतिभागियों का भी हौसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। प्रतियोगिता का कार्यक्रम बहुत सफल रहा ।

Related Articles

Back to top button