समस्त देशवासियों को थल सेना दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। इस साल भारत का 78वां थल सेना दिवस मनाया जा रहा है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने समस्त देशवासियों को थल सेना दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- “समस्त देशवासियों को थल सेना दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं सभी जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को उनके त्याग, तपस्या और समर्पण के लिए थल सेना दिवस पर नमन एवं शुभकामनाएं।”

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि हर साल 15 जनवरी को थल सेना दिवस मनाया जाता है। इस साल भारत का 78वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। सेना दिवस के अवसर पर पूरा देश थल सेना की वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और उसकी कुर्बानी को याद करता है। यह हर भारतीय के लिए बहुत गर्व का दिन होता है, क्योंकि हम इस मौके पर अपने देश के वीर सपूतों को सम्मान देते हैं। उनके बलिदानों के लिए उन्हें सलाम करते हैं।
उन्होंने कहा कि देश के पहले भारतीय सेना प्रमुख फील्ड मार्शल केएम करियप्पा 15 जनवरी को ही इस पद पर आसीन हुए थे। यह दिन इतिहास में काफी महत्वपूर्ण रहा कि देश की सेना का नेतृत्व एक भारतीय के हाथों में पहुंचा। इसलिए हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा।



