पतंग ने उड़ाई शहर की लाइट, 33 केवी की लाइन से टच हुआ मांझा
ऋषिकेश। पतंग के चाइनीज मांझे ने ऋषिकेश शहर की लाइट उड़ा दी। पतंग उड़ाने के दौरान 33 केवी की लाइन से चाइनीज मांझा टच होने से पूरे शहर की बिजली गुल हो गई।
ऊर्जा निगम ने ऋषिकेश शहर में विद्युत आपूर्ति के लिए तपोवन वाली लाइन से जोड़ा है। ओवरलोड के कारण तार टूट गया। समाचार लिखे जाने तक ऊर्जा निगम के कर्मचारी तार को ठीक करने में जुटे हुए थे।