उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर सात दिन तक लगेंगे पेंशन जागरूकता शिविर

साइबर कोषागार देहरादून में तीन नवंबर को पेंशन स्वीकृति, पारिवारिक पेंशन प्रारम्भ करने में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों एवं परेशानियों को दूर करने के लिए जागरूक अभियान चलाया जाएगा।

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष पर तीन से नौ नवंबर तक पेंशन जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विभिन्न विभागों की ओर से रजत जयंती वर्ष धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है।

साइबर कोषागार देहरादून में तीन नवंबर को पेंशन स्वीकृति, पारिवारिक पेंशन प्रारम्भ करने में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों एवं परेशानियों को दूर करने के लिए जागरूक अभियान चलाया जाएगा। चार नवंबर को पेंशनरों के जीवन प्रमाणपत्र को डिजिटल माध्यम से जमा कराने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पांच नवंबर को आयकर संबंधी जानकारी देने व छह नवंबर को पेंशनरों को राज्य स्वास्थ्य योजना एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति की दी जाएगी।

इसके आलवा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पेंशनरों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। सात नवंबर को पुलिस विभाग एवं बैंकों के सहयोग से कर्मचारियों व पेंशनरों को साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ पेंशन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।

आठ नवंबर को 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों के जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की डोर स्टेप सुविधा प्रदान पर चर्चा की जाएगी। नौ नवंबर को जनपद स्तर पर कार्यरत विभिन्न आहरण वितरण अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न भुगतान व पेंशन दस्तावेजों की कर्मियों को ठीक किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button