समस्त देशवासियों को नरक चतुर्दशी, रूप चतुर्दशी एवँ छोटी दिवाली की शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को नरक चतुर्दशी, रूप चौदस, काली चतुर्दशी व छोटी दिवाली की हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने समस्त देश व प्रदेश वासियों को नरक चतुर्दशी, रूप चतुर्दशी एवँ छोटी दिवाली के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं दी हैं।
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने नरक चतुर्दशी, रूप चतुर्दशी एवँ छोटी दिवाली के पावन पर्व के अवसर पर अपने संदेश में कहा- “आप सभी को नरक चतुर्दशी, रूप चौदस, काली चतुर्दशी व छोटी दिवाली की हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं।”
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने छोटी दिवाली/नरक चतुर्दशी के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि हिंदू धर्म में ये मान्यता है कि कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी की विधि-विधान से पूजा करने वाले व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन शाम को दीपदान की प्रथा है, जिसे यमराज के लिए किया जाता है। इस अवसर पर ईश्वर की कृपा आप सभी को प्राप्त हो यही प्रार्थना है।