जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में दीपावली के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम के आयोजन के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा दिखाने में सहयोग प्रदान किया।

देहरादून। जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में शनिवार को दीपावली के पावन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीपोत्सव के अवसर पर यह कार्यक्रम स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान जीआरडी एकेडमी में फ्लॉवर पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली के द्वारा स्कूल में सजावट भी की गई।
कार्यक्रम के आयोजन के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा दिखाने में सहयोग प्रदान किया। दिवाली के कार्यक्रम के आयोजन के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था।
इस अवसर पर जीआरडी एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, पांच दिनों तक चलने वाला दीपोत्सव हमारे देश का सबसे बड़ा त्योहार है, जिसे हम सभी बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को दिवाली के महत्व के बारे में जानकारी दी एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सिमरन, मानसी, रश्मी, सारिका डंग, शिवानी, नीलम, सलोनी, अनिशा, प्रतीक्षा एवं मनीष आदि शिक्षकगण एवं विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।