ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन (AIPA) के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ. अमित सहगल
डलहौज़ी हिलटॉप स्कूल में आयोजित भव्य समारोह में “शिक्षा पद्म सम्मान 2025” से सम्मानित हुए डॉ. अमित सहगल

डलहौज़ी / देहरादून। प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. अमित सहगल को ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन (AIPA) का उत्तराखंड राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह सम्मान उन्हें AIPA द्वारा डलहौज़ी हिलटॉप स्कूल के सहयोग से आयोजित भव्य “शिक्षा पद्म सम्मान 2025” समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर AIPA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नवीन भारद्वाज ने देशभर से आए 200 से अधिक प्रिंसिपल्स, डायरेक्टर्स एवं शिक्षाविदों की उपस्थिति में डॉ. सहगल को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट शैक्षिक नेतृत्व, नवाचार और शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। डॉ. अमित सेहगल को भी उनके प्रेरणादायक शैक्षिक कार्यों, नेतृत्व क्षमता और शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए “शिक्षा पद्म सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में डॉ. अमित सहगल ने AIPA के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे राज्य के शैक्षणिक नेटवर्क को और सशक्त बनाने, नवाचार को प्रोत्साहित करने तथा शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने अपने भाषण में देशभर के शिक्षा नेताओं (Edu-Leaders) को 9 नवम्बर 2025 को GRD इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून में आयोजित होने वाले “एजुकेशन समिट 2025” में सम्मिलित होने का आमंत्रण भी दिया। यह आयोजन AIPA उत्तराखंड चैप्टर के तत्वावधान में डॉ. सहगल के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
डॉ. सहगल ने यह भी घोषणा की कि AIPA उत्तराखंड चैप्टर शीघ्र ही “ऑल इंडिया एजु-क्वेस्ट ओलंपियाड 2025” का आयोजन करने जा रहा है, जो कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क होगा। इस ओलंपियाड का उद्देश्य विद्यार्थियों में कौशल आधारित शिक्षा और सृजनात्मक सोच को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम का समापन सभी विशिष्ट अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन और शिक्षकों के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।