दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में छात्रों का हुड़दंग, तेज आवाज में गाने बजाने पर हुआ विवाद

तेज आवाज में गाने बजाने पर हॉस्टल में विवाद हो गया। शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को फटकारा। उन्हें अगले दिन कोतवाली में भी बुलाया।

देहरादून। राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हॉस्टल में रात करीब दो बजे तेज आवाज में गाने बजाकर जमकर हुड़दंग मचाया। कुछ छात्रों ने जब इसका विरोध किया तो दानों के बीच जमकर विवाद हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया, साथ ही रविवार सुबह कोतवाली में बुलाकर कड़ी हिदायत भी दी है।

जानकारी के मुताबिक दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में छात्र-छात्राएं देर रात तेज आवाज में गाने बजाकर पार्टी कर रहे थे। दूसरे पक्ष के छात्रों ने परीक्षा पास में होने की बात कहकर गाने बंद करने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के छात्रों में विवाद हो गया। इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अधिकारियों को मिली, तो अधिकारियों ने मौके पर कई कर्मचारियों को भेजा।

विवाद बढ़ता देख पुलिस को भी सूचना दी गई। इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को फटकारा। उन्हें अगले दिन कोतवाली में भी बुलाया। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें छात्र अर्धनग्न अवस्था में नाचते नजर आ रह हैं। अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नंदन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

छात्रों को कोतवाली बुलाकर कड़ी हिदायत दी

शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि झगड़े में शामिल सभी छात्रों को कोतवाली बुलाकर कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया। साथ उनसे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न करने के निर्देश दिए है। कोतवाल ने कहा कि इस तरह की अराजकता पूर्ण घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को भी छात्रों को अनुशासन में रहना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसके अलावा घटना के दौरान बाहरी लोग भी अंदर घुस गए थे। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों से भी जवाब मांगा गया है। मामले की जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

– डॉ. गीता जैन, प्राचार्य, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज

एक डॉक्टर का कॉलर पकड़ा, आज काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

हॉस्टल में देर रात घटना के दौरान किसी ने एक चिकित्सक का कॉलर पकड़ लिया। अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने घटना को शर्मनाक बताते हुए काली पट्टी बांधकर इसका विरोध करने का निर्णय लिया है। आज यानि सोमवार को अस्पताल के सभी चिकित्सक हाथ में काली पट्टी बांधकर ओपीडी में मरीजों को देखेंग।

Related Articles

Back to top button