आप सभी को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आइये, इस अवसर पर हम सभी अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहरों के संरक्षण तथा उनको स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के प्रति संकल्पवान हो।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व पर्यटन दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आइए, इस अवसर पर अलौकिक सौन्दर्य, विविधता एवं समृद्ध संस्कृति से परिपूर्ण पर्यटन स्थलों के संरक्षण का संकल्प लें।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- पर्यटन से न केवल अप्रतिम आनंद की अनुभूति होती है, अपितु अपार ज्ञान एवं अनुभव की भी प्राप्ति होती है। अपने ‘अतुल्य भारत’ को जानें, समझें और उसका हिस्सा बनें। साथ ही ‘अतिथि देवो भव:’ के संस्कार को जीने वाले देश की संस्कृति, समृद्ध विरासत और मूल्यों से जुड़ें तथा जीवन को सकारात्मकता के रंगों से भरें। हम स्वदेशी पर्यटन अपनाएं, ताकि हमारे देश के लोगों को रोजगार मिले और अपना पर्यटन भी समृद्ध हो।
उन्होंने कहा- आइये, इस अवसर पर हम सभी अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहरों के संरक्षण तथा उनको स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के प्रति संकल्पवान हो।