जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में मनाया गया ‘हिन्दी दिवस’
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, हिंदी हमारी एकता का आधार और अस्मिता की प्रहरी है। समस्त भारतीयों को एक सूत्र में पिरोती हमारी परंपराओं की संवाहिका हिंदी हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है।

देहरादून। जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में ‘हिंदी दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को हिंदी के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को हिंदी भाषा का महत्व समझाते हुए जीआरडी एकेडमी के प्रधानाचार्य शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, देशभर में हर साल 14 सितंबर का दिन ‘हिंदी दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन पूरे भारतवर्ष को जोड़ने वाली भाषा हिंदी पर गर्व करने का दिन है, आज हिंदी को पूरे विश्व में बेहद सम्मान दिया जाता है। यह दिन हिंदी के सम्मान और उसे बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, हिंदी हमारी एकता का आधार और अस्मिता की प्रहरी है। समस्त भारतीयों को एक सूत्र में पिरोती हमारी परंपराओं की संवाहिका हिंदी हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है। हिंदी भाषा हम भारतीयों को एकरूपता के धागे में पिरोती होती है, अतः हमें हिंदी बोलने में गर्व होना चाहिए।
हिंदी दिवस के अवसर पर जीआरडी एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में कविता वाचन, कहानी वाचन तथा भाषण एवं चित्रकारी जैसी प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर के अलावा सारिका डंग, सिमरन, मानसी, रश्मी, नीलम, सलोनी, मनीषा, शिवानी, प्रतीक्षा एवं मनीष आदि शिक्षकगण एवं स्कूल के कर्मचारी मौजूद रहे।