बरसाती नाले के बीच अनियंत्रित होकर पलटी बस, सवारियों को निकाला गया बाहर

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के विनायक से रामनगर आ रही केएमओयू की बस संख्या यूके-04पीए-0548 शनिवार शाम साढ़े पांच बजे धनगढ़ी नाले पर पहुंची, बस में 15 सवारियां थी। नाले में जलस्तर कम था और बसें आसानी से निकल रही थी।

निजी बस से आगे एक और बस जा रही थी। बरसाती नाले के बीच में जब बस पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही मौके पर मौजूद लोगों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला।

Related Articles

Back to top button