समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : भावना पांडे

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं सादर नमन किया।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने समस्त देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- आप सभी देशवासियों को आज़ादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इसके साथ ही मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से आजादी दिलाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं सादर नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान की वजह से ही आज हम सब आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप राष्ट्र बनाने एवं देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी देशवासियों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। आपसी मतभेद, द्वेष और जाति-धर्म के भेदभाव को भुलाकर व एकजुट होकर देशहित में कार्य करने होंगे जिससे हमारी भावी पीढ़ियां भी प्रेरणा ले सकें। तभी सही मायनों में असली स्वतंत्रता का अर्थ सार्थक हो पायेगा।

Related Articles

Back to top button