क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयास करता रहूंगा : अजय सोनकर
अजय सोनकर का कहना है कि यदि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया तो वे अवश्य ही अपने वार्ड से नगर निकाय चुनाव लड़ेंगे।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई का कहना है कि वे हमेशा ही आम जनता के हित एवं क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते आए हैं और भविष्य में भी उनका यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि वार्ड के भीतर अनेक ऐसी समस्याएं थी जिनसे लोग काफी समय से जूझ रहे थे। इन सभी समस्याओं की जानकारी होने पर उन्होंने अपने स्तर से प्रयास कर क्षेत्र वासियों की तकलीफों को दूर करने की कोशिश की। वे आम जनता के दुख-दर्द मिटाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव को लेकर उन्होंने पूरी तरह से कमर कस ली है और वार्ड में जनसंपर्क भी तेज कर दिया है। वह लोगों के बीच जा रहे हैं और उनकी तकलीफों के बारे में पूछ रहे हैं।
अजय सोनकर का कहना है कि यदि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया तो वे अवश्य ही अपने वार्ड से नगर निकाय चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों से जीतकर आएंगे। उन्होंने क्षेत्र में परिवर्तन और वार्ड के विकास के लिए जनता से समर्थन की मांग की।