समस्त छात्रों को एबीवीपी के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : वंशिका सोनकर

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद न केवल एक छात्र संगठन है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा, विचार और ऊर्जा का स्रोत भी है।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में युवा भाजपा नेत्री वंशिका सोनकर ने कहा- ‘ज्ञान, शील, एकता’ के आदर्शों से दीप्त, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस की राष्ट्रनिष्ठ छात्र शक्ति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और समरस छात्र संगठन के रूप में राष्ट्र की एकात्म चेतना को सदैव सशक्त किया है।

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद न केवल एक छात्र संगठन है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा, विचार और ऊर्जा का स्रोत भी है। राष्ट्र निर्माण और समाजसेवा के संकल्प से युवाओं को दिशा देने वाला राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक आंदोलन होने के साथ ही राष्ट्रभाव से ओतप्रोत एक जागरूकता यात्रा है।

वंशिका सोनकर ने कहा- विचार, संगठन और सेवा के माध्यम से युवाशक्ति को दिशा दिखाने वाला यह आंदोलन अनवरत चलता रहे, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी से यही प्रार्थना है। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले सभी छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई।

Related Articles

Back to top button