स्वामी विवेकानंद एवं पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि पर डॉ. अभिनव कपूर ने अर्पित की श्रद्धाजंलि
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आपकी 'कल्पना' भारत की आत्मा और एकात्मता का प्रतीक बनकर लहराती है, हम सभी को प्रेरित करती है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया एवं ‘राष्ट्रऋषि’ स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ के अभिकल्पक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिंगली वेंकैया जी की पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
आपकी ‘कल्पना’ भारत की आत्मा और एकात्मता का प्रतीक बनकर लहराती है, हम सभी को प्रेरित करती है।
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- सभ्यता, संस्कार और स्वाभिमान के उद्घोष ‘गर्व से कहो हम हिन्दू हैं’ के द्वारा सोए हुए भारत को जागृत करने वाले युवा संन्यासी, ‘राष्ट्रऋषि’ स्वामी विवेकानंद जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!
‘चुनौती जितनी बड़ी होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी’ आपने वेदांत, सेवा और आत्मबल के आलोक से सनातन संस्कृति को विश्वमंच पर प्रतिष्ठित किया। राष्ट्रनिर्माण की आपकी दृष्टि और ‘उठो, जागो’ का मंत्र, युगों तक युवा भारत का पथप्रदर्शक बना रहेगा।