कैप्टन मनोज कुमार पांडे के बलिदान दिवस पर पार्षद वंशिका सोनकर ने अर्पित की श्रद्धांजलि
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- कारगिल युद्ध के अमर वीर एवं परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन मनोज कुमार पांडेय ने अपने शौर्य, पराक्रम और सर्वोच्च बलिदान से वीरता का एक नया अध्याय लिखा।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने भारतीय सेना के अधिकारी एवं कारगिल युद्ध में वीरता के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन मनोज कुमार पांडे के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में समाजसेवी वंशिका सोनकर ने कहा- कारगिल विजय के शौर्य-स्तंभ, ‘परमवीर चक्र’ से विभूषित कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय जी को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि! भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ने वाला आपका अमर बलिदान आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा, साहस और त्याग की प्रेरणा देता रहेगा।
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- कारगिल युद्ध के अमर वीर एवं परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन मनोज कुमार पांडेय ने अपने शौर्य, पराक्रम और सर्वोच्च बलिदान से वीरता का एक नया अध्याय लिखा। कारगिल युद्ध में उन्होंने जो अदम्य साहस दिखाया, वह अद्वितीय और अविस्मरणीय है। उनके बलिदान दिवस पर यह कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें नमन करता है।