राष्ट्रपति ने देहरादून में किया योग, सीएम बोले- योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'योग भारत की प्राचीनतम और गौरवशाली परपंरा का अमूल्य उपहार है। योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है बल्कि सकारात्मक दृष्टिकोण भी प्रदान करता है।'

देहरादून। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून की पुलिस लाइन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने योग किया। कार्यक्रम में शामिल राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मंत्री सुबोध उनियाल ने भी योग किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘योग भारत की प्राचीनतम और गौरवशाली परपंरा का अमूल्य उपहार है। योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है बल्कि सकारात्मक दृष्टिकोण भी प्रदान करता है।’

सीएम धामी ने आगे कहा कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड से निकला योग आज संपूर्ण विश्व में अपनाया जा रहा है। आइए, हम सभी योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ व संतुलित समाज के निर्माण में सहभागी बनें।’

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लोगों में भारी उत्साह

जौलीग्रांट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। जगह-जगह योग शिविर में भारी संख्या में लोग योग करने के लिए पहुंच रहे हैं। जौलीग्रांट, भानियावाला, रानीपोखरी, डोईवाला समिति पूरे क्षेत्र में योग दिवस पर लोग तड़के ही योग शिविरों में पहुंचे। जहां लोगों ने योग किया।

विदेशी भी सीख रहे अंजलि से योग के गुर

कर्णप्रयाग के विकासखंड के खगेली गांव की अंजलि कुंवर (28) योग को देश के साथ विदेशों में भी पहचान दिला रही हैं। अंजलि हर दिन ऑनलाइन 30 से अधिक विदेशी लोगों को योगाभ्यास कराती हैं। साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से 100 से अधिक लोग प्रतिदिन ऑनलाइन अलग-अलग बैच में योग प्रशिक्षण लेते हैं।

Related Articles

Back to top button