भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन : भावना पांडे
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने में आपके द्वारा दिया गया अमूल्य योगदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- ‘समृद्ध गांव’ और ‘सशक्त किसान’ के लिए आजीवन समर्पित रहे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ स्व. चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन। भारत के किसान हितों के सच्चे प्रहरी, ग्रामीण भारत की आवाज, चरण सिंह जी का योगदान राष्ट्र सदा स्मरण रखेगा।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- ग्रामीण और कृषि विकास के प्रबल समर्थक देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी वंचितों के उत्थान, किसानों के कल्याण और ग्रामीण भारत की प्रगति के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करते रहे। कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने में आपके द्वारा दिया गया अमूल्य योगदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।