विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर जनसेवी भावना पांडे ने दिया विशेष संदेश

जनसेवी भावना पांडे ने कहा हमारे कि जीवन में जैव विविधता का काफी महत्व है। हमें एक ऐसे पर्यावरण का निर्माण करना है, जो जैव विविधता में समृद्ध, सुदृढ़ और आर्थिक गतिविधियों के लिए हमें अवसर प्रदान कर सकें।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने “विश्व जैव विविधता दिवस” के अवसर पर समस्त देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विशेष संदेश दिया है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- आप सभी को “विश्व जैव विविधता दिवस” की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि जैव विविधता ही स्वस्थ प्रकृति और धरती पर पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन का आधार है। आइए, हम सब मिलकर जैव विविधता संरक्षण व संवर्धन के लिए सामूहिक प्रयास करें।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि हर साल 22 मई को, दुनियाभर में पृथ्वी के विविध पारिस्थितिक तंत्रों की समझ बढ़ाने और संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए जैविक विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह विशेष दिन जैव विविधता की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है और इसे सुरक्षित रखने व पुनर्जीवित करने की तात्कालिकता पर जोर देता है।

उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में जैव विविधता का काफी महत्व है। हमें एक ऐसे पर्यावरण का निर्माण करना है, जो जैव विविधता में समृद्ध, सुदृढ़ और आर्थिक गतिविधियों के लिए हमें अवसर प्रदान कर सकें।

Related Articles

Back to top button