बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने किया नमन

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर का स्मरण करते हुए कहा- डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।

इस अवसर पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने बाबा साहेब का स्मरण करते हुए कहा- बाबा साहेब के नाम से लोकप्रिय, भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर” जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर का स्मरण करते हुए कहा- डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। समतामूलक समाज की स्थापना की दिशा में किए गए उनके कार्य सदैव देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।

डॉ. अभिनव कपूर ने बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर का ज़िक्र करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि “जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिये।” विपुल प्रतिभा के धनी, भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न, श्रद्धेय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।

Related Articles

Back to top button