पार्षद वंशिका सोनकर ने गुरु अंगद देव महाराज जी की जयंती पर किया नमन

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- नवरात्रि के दूसरे दिन माता के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है। मां ब्रह्मचारिणी को ज्ञान और तप की देवी कहा जाता है।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने सिखों के दूसरे गुरू, गुरू अंगद देव महाराज जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें सादर नमन किया। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे नवरात्रि के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- सिख संप्रदाय के द्वितीय गुरु अंगद देव महाराज जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। उन्होंने कहा- सदा प्रेम, एकता व भाईचारे का संदेश देने वाले गुरू अंगद देव महाराज जी का आदर्शपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।

इसके साथ ही पार्षद वंशिका सोनकर ने मां दुर्गा के उपासना के पावन पर्व नवरात्रि के दूसरे दिन पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- नवरात्रि के दूसरे दिन माता के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है। मां ब्रह्मचारिणी को ज्ञान और तप की देवी कहा जाता है। इस पावन अवसर पर मातारानी आप सभी पर अपनी कृपा बरसायें, यही कामना है।

Related Articles

Back to top button