आप सभी को संत गुरू रविदास जयंती, माघ पूर्णिमा और स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती की शुभकामनाएं : वंशिका सोनकर

पार्षद वंशिका सोनकर ने समस्त देशवासियों को माघ पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा- स्नान, दान और लोक आस्था के पावन पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं देश वासियों को हार्दिक बधाई।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता व इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 की पार्षद वंशिका सोनकर ने समस्त देशवासियों को संत गुरू रविदास जयंती, माघ पूर्णिमा और स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में इंदिरा कॉलोनी वार्ड की पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- आप सभी को संत गुरू रविदास जयंती, माघ पूर्णिमा और स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- संत परंपरा के महान योगी और परम ज्ञानी संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। अपने आध्यात्मिक व सामाजिक संदेशों से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने वाले संत शिरोमणि गुरू रविदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन जनकल्याण हेतु समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि हमें संत गुरु रविदास जी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ जैसी नीतियों को अपनाना चाहिए।

पार्षद वंशिका सोनकर ने स्वामी दयानंद सरस्वती का स्मरण करते हुए कहा- आर्य समाज के संस्थापक, शुद्धि आन्दोलन के प्रणेता एवं महान समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करती हूँ। मानव कल्याण, राष्ट्र सेवा और समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए आपने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण होम कर दिया। आपके ओजस्वी विचारों के दिव्य प्रकाश से मानवता का सर्वदा कल्याण होता रहेगा।

इसके साथ ही पार्षद वंशिका सोनकर ने समस्त देशवासियों को माघ पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा- स्नान, दान और लोक आस्था के पावन पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं देश वासियों को हार्दिक बधाई। माघ पूर्णिमा पर ब्रह्म मुहूर्त में नदी में स्नान करने से शारीरिक व्याधियां दूर हो जाती हैं। इस पावन अवसर पर भगवान के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली का वास हो, यही कामना है।

Related Articles

Back to top button