आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं : अजय सोनकर
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि चार दिनों तक चलने वाले सूर्य की उपासना का महापर्व ‘छठ’ आप सभी के लिए शुभ हो।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने महापर्व “छठ पूजा” के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं दी हैं।
छठ पर्व के पावन अवसर पर जारी अपने शुभकामना संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- “आप सभी को लोक आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवँ ढेर सारी शुभकामनाएं।”
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि चार दिनों तक चलने वाले सूर्य की उपासना का महापर्व ‘छठ’ आप सभी के लिए शुभ हो। उन्होंने कहा कि यह लोक आस्था और श्रद्धा के साथ ही प्रकृति की अनेक रचनाओं से मानव के जुड़ाव का प्रतीक पर्व भी है। आस्था, व्रत, शुद्धता, समर्पण, संकल्प, सेवा तथा उपासना के पर्व छठ की आप सभी को पुनः शुभकामनाएं।