न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को किया क्लीन स्वीप, 25 रनों से जीता तीसरा टेस्ट
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले को टीम इंडिया 25 रन से हार गई। टीम इंडिया को यह सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ी है।
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में को न्यूजीलैंड की टीम ने 25 रनों से जीत लिया है। न्यूजीलैंड की जीत में उनके स्पिन गेंदबाजों का रोल काफी अहम रहा। टीम इंडिया को घर पर 24 सालों के बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ भारतीय टीम यह सीरीज 3-0 से हार गई और उन्हें क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है।
ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर नहीं बल्कि विदेश में खेल रही हो। टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। 24 सालों के बाद टीम इंडिया को किसी टीम ने भारत में क्लीन स्वीप किया है। आखिरी बार भारतीय टीम साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप हुई थी।