खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 20 की मौत; कई घायल
जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां 60 यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
राजौरी। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से 20 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिले के कालीधर क्षेत्र में यह बस सड़क से फिसलकर करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि बस श्रद्धालुओं को शिवखोड़ी ले जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
चालक ने बस पर से खोया नियंत्रण
बताया जा रहा है चालक द्वारा बस पर से नियंत्रण खो जाने के बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ है। जम्मू के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सूत्रों ने यह भी बताया कई यात्रियों की हालत नाजुक है।
जम्मू से शिवखोड़ी को जा रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश नंबर की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी को जा रही थी। इस दौरान अखनूर के टूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी। बस में लगभग 60 से अधिक यात्री सवार थे। मौके पर एसडीएम अखनूर लेख राज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थानाप्रभारी अखनूर तारिक अहमद मोके पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।