आप अभी को भैयादूज के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं : अजय सोनकर
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने भाई दूज के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि दिवाली के दो दिन बाद देश के कुछ हिस्सों में भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस साल भाई दूज 3 नवंबर, रविवार को मनाया जा रहा है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने भैयादूज के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने भैयादूज के पावन अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा- “समस्त देशवासियों को भाई-बहन के पवित्र प्रेम, स्नेह और समर्पण के पावन पर्व ‘भाई दूज’ की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।” ईश्वर से कामना है कि भाई-बहन के अटूट रिश्तों में श्रद्धा और विश्वास सदैव बना रहें।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने भाई दूज के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि दिवाली के दो दिन बाद देश के कुछ हिस्सों में भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस साल भाई दूज 3 नवंबर, रविवार को मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें भाई दूज की पूजा और कथा करके भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहन की रक्षा का वादा करते हुए उपहार देते हैं। भाई दूज को भैया दूज के नाम से भी जानते हैं। आप सभी के लिए ये पर्व शुभ हो, यही कामना है।