आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी, मौजूदा हालातों का लिया जायजा

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार जारी भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अलर्ट मोड में हैं। सोमवार रात को वे अचानक आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और बारिश के कारण प्रदेश में मौजूदा हालातों का जायजा लिया।

नोडल अधिकारियों को दी कुशल आपदा प्रबंधन की जानकारी

प्रदेश में भारी बारिश के बीच सरकारी अमला अलर्ट पर है। सचिवालय स्थित उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के परिचालन केंद्र (कंट्रोल रूम) में इन दिनों आपदा प्रबंधन विभाग सहित तमाम लाइन विभागों के नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है। सोमवार को विशेषज्ञों की ओर से नोडल अधिकारियों को आपदा प्रबंधन की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

सोमवार को अपर सचिव आपदा प्रबंधन विभाग सविन बंसल की ओर से नोडल अधिकारियों को कुशल आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए गए। इसी क्रम में यूएसडीएमए के विशेषज्ञों की ओर से सचेत एप, रिसोर्स मैपिंग, फोरकास्टिंग सिस्टम, वाहनों के जीपीएस का एपीआई लिंकिंग, ऑड अवर स्ट्रेटजी, आपदा प्रबंधन में नई तकनीक का उपयोग आदि की जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों के आपदा नोडल अधिकारियों के क्षमता निर्माण (कैपिसिटी बिल्डिंग) के लिए आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन संचालित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button