समस्त देशवासियों को विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने 'विश्व पर्यटन दिवस' की बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया जाता है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने समस्त देशवासियों को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ‘विश्व पर्यटन दिवस’ पर हम सभी देश की प्राचीन विरासत, प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक स्थलों का संरक्षण एवं संवर्धन करने के प्रति संकल्पवान हो।
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व पर्यटन दिवस’ की बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पर्यटन के जरिए रोजगार को बढ़ावा देना और लोगों को पर्यटन के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड हमेशा से ही धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण प्रदेश रहा है। पर्यटन स्थलों का पुनरुद्धार और विस्तार कर देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ता एवं रोजगार सृजन को गति प्रदान करने की आवश्यकता है।