बदरीनाथ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, कई जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट
Uttarakhand Weather Update: आज प्रदेशभर में माैसम हल्की बारिश के आसार हैं। माैसम विभाग ने भूस्खलन प्रभावित इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है।
देहरादून। उत्तराखंड में आज भी माैसम खराब बना हुआ है। सुबह से प्रदेशभर में हल्की बारिश जारी है। वहीं, देर शाम बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई। वहीं, यमुनोत्री धाम सहित आसपास खरशालीगांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी, फूलचट्टी, जानकीचट्टी, क्षेत्र में कल शाम से लगातार बारिश हो रही है।
बड़कोट तहसील क्षेत्र में रात्रि से रुक-रुककर बारिश जारी है। मसूरी में बुधवार को झमाझम बारिश हुई और फिर घना कोहरा छा गया। इससे तापमान गिर गया। बारिश होने से माल रोड और आसपास घूमने वाले पर्यटक परेशान रहे।
बारिश-ओलावृष्टि का यलो अलर्ट
माैसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।