कर्ज में डूबे ज्वेलर्स दंपति ने गंगा में लगाई छलांग, मरने से पहले ली सेल्फी

सहारनपुर के रहने वाले ज्वेलर्स दंपत्ति ने हरिद्वार में बाइक से जाकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या की वजह करोड़ों रुपये कर्ज को बताया है। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है।

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले ज्वेलर्स ने हरिद्वार में आकर गंगा नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार, हरिद्वार में गंग नहर से युवक का शव बरामद हुआ है। मौके से पति-पत्नी का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि ज्वेलर्स की पत्नी का अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। किशनपुरा के साई ज्वेलर्स के मालिक सौरभ बब्बर का शव हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मिला है।

सुसाइड करने से पहले पत्नी के साथ ली सेल्फी

जानकारी के अनुसार, ज्वेलर्स दंपत्ति ने करोड़ों रुपये कर्ज होने के चलते हरिद्वार के गंग नहर में कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले दंपत्ति ने अपने मोबाइल फोन से आखिरी बार सेल्फी ली और मौत को गले लगा लिया। जानकारी के मुताबिक, सौरभ बब्बर अपनी पत्नी के साथ पिछले कुछ दिनों से लापता थे। सौरभ बब्बर सहारनपुर में गोल्ड कमेटी से भी जाने जाते है।

सुसाइड करने की वजह बताई

रानीपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक आज सुबह उनका शव नहर के पास मिला है। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी भी उनके साथ थी लेकिन वो अभी भी लापता है। सुसाइड नोट पर दस अगस्त की तारीख लिखी  है। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि हमारे लेनदारों को हमने अंधाधुंध ब्याज दी है। अब हम और नहीं दे पा रहे।

सुसाइड नोट में क्या लिखा है

पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें मृतक ने अपने आपको कर्ज की दल दल में डूबा हुआ बताते हुए सुसाइड करने की बात कही है। सुसाइड नोट में लिखा है, मैं सौरभ बब्बर कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। अन्त में मैं और मेरी धर्मपली मोना बब्बर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं।

हमारी किशनपुरे वाली प्रोपर्टी दुकान व मकान हमारे दोनों बच्चो के लिए है। हमारे दोनों बच्चे अपनी नानी के घर रहेंगे। हमें किसी और पर भरोसा नहीं है। हमारे लेनदारी को हमने अधाधुंध ब्याजे दी है हम अब और नहीं दे पा रहे हैं। हम जहां सुसाइड करेगें उस जगह जाकर हम व्हाट्सएप पर फोटो शेयर कर देगें। इस दुनिया को अलविदा।

Related Articles

Back to top button