Weather Report: मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, इन दो जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Uttarakhand Weather मानसून की वर्षा की रफ्तार प्रदेश में एक बार फिर तेज हो गई है। चमोली और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून समेत सभी जनपदों में एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है। इसके अलावा प्रदेशभर में एक से दो दौर भारी वर्षा के हो सकते हैं। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।

देहरादून। मानसून की वर्षा की रफ्तार प्रदेश में एक बार फिर तेज हो गई है। आने वाले तीन दिनों में देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में एक से दो दौर भारी वर्षा के हो सकते हैं।

चमोली और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेशभर में एक से दो दौर भारी वर्षा के हो सकते हैं। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड हाईवे डोलिया देवी के पास मलबा आने से बाधित चल रहा था। जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया। वहीं बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ के पास और छिनका में मलबा आने के कारण अवरुद्ध है।

गोशाला में बज्रपात, दो मकान क्षतिग्रस्‍त 

चमोली में शनिवार रात बारिश से नंदानगर घाट क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ। अतिवृष्टि से ग्राम सभा बांजबगड, व थोक कठूडा नमक तोक में दामोदर प्रसाद पुत्र दुर्गादत्त मैन्दोली एवं रामप्रसाद पुत्र दुर्गादत्त का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं  पूरण सिंह पुत्र नारायण सिंह की गोशाला में बज्रपात होने से मवेशी मरे हैं।

चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग बाबा आश्रम के पास व कमेडा में मलबा  आने के कारण अवरुद्ध हो गया थाl जिसे बाद में यातायात के लिए खोल दिया गया।

फायर स्टेशन गोपेश्वर में घिघराण-गोपेश्वर रोड पर ब्रह्मसैण के पास पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। फायर स्टेशन गोपेश्वर की टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर पेड़ को रोड से हटाया गया तथा यातायात को सुचारू किया गया।

भूस्खलन से 26 मोटर मार्ग बंद

विकासनगर के पछुआ दून और जौनसार पावर में भूस्खलन से 26 मोटर मार्गो पर आवाजाही ठप हो गई। करीब 125 गांव के ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। जिसके कारण कई ग्रामीणों की नगदी फसले मंडी नहीं पहुंच पाई।

Related Articles

Back to top button