Dehradun News: सिपाही ने बाइक सवार को पीटा, एसएसपी ने किया निलंबित

सहसपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को बाइक चालक ने टक्कर मारी दी, लेकिन साथ बैठे सिपाही ने जो हरकत की उसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया।

देहरादून। जनपद देहरादून के सहसपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को शुक्रवार को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस दौरान साथ के दूसरे सिपाही ने बाइक चालक को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी अजय सिंह ने घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।

हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार शुक्रवार की शाम अपने व्यक्तिगत कार्य से सभावाला रोड पर गए थे। वापसी के दौरान उन्हें एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी और भागने लगा। हेड कांस्टेबल के हाथ, पैर, कमर और सिर में चोटें आईंं।

सहसपुर थाने में ही तैनात सिपाही सौरभ कुमार और अन्य स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को सभावाला पुल के पास पकड़ लिया। सिपाही ने बाइक सवार की पिटाई कर दी। थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि धूलकोट स्थित निजी अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button