587 नए पदों के लिए निकली नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती, इस दिन करें ऑनलाइन आवेदन

बीते एक सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत 287 चिकित्सकों व 180 एएनएम के पदों पर चयन बोर्ड ने सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

देहरादून। राजकीय मेडिकल कॉलेजों को 587 नए नर्सिंग अधिकारी मिलेंगे। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर नर्सिंग अधिकारियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 27 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया, सरकार आम लोगों को उच्च गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए न सिर्फ आधुनिक चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराने के साथ खाली पदों को भर रही है। बीते एक सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत 287 चिकित्सकों व 180 एएनएम के पदों पर चयन बोर्ड ने सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सोमवार को चयन बोर्ड ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के 587 खाली पदों की विज्ञप्ति जारी की है। इसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार व पिथौरागढ़ में 480 पद व बैकलॉग के 107 पद शामिल हैं। नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर निर्धारित की गई है। भर्ती में नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमाधारक के लिए 336 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्रीधारक के लिए 144 पद, नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमाधारक 75 व नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमाधारक के लिए 32 पद हैं।

Related Articles

Back to top button