गैरसैंण को लेकर फिर सियासी नौटंकी कर रहे भाजपा और कांग्रेस : भावना पांडे
भावना पांडे ने कहा- राज्य बनने की शुरुआत से लेकर आजतक गैरसैंण की लगातार उपेक्षा हो रही है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के लिए 'गैरसैंण' हमेशा 'गैर' ही रहा।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने गैरसैंण को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस गैरसैंण को लेकर एक बार फिर राजनीति कर जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि हकीकत ये है कि पिछले 24 वर्षों में भाजपा और कांग्रेस गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी बनाने को लेकर ठोस निर्णय नहीं ले पाए।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 21 अगस्त से तीन दिवसीय मानसून सत्र शुरू होगा। सत्र शुरू होने से पूर्व ही भाजपा और कांग्रेस ने अपनी सियासी नौटंकी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गैरसैंण में उपवास पर बैठेने की बात कह रहे हैं तो वहीं प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल इसे गैरसैंण को लेकर कांग्रेस की दोहरी मानसिकता बता रहे है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि पृथक उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से ही हम राज्य आंदोलनकारी एवं प्रदेश की समस्त जनता गैरसैंण को राज्य की स्थाई राजधानी बनाये जाने की मांग करते आ रहे हैं किंतु भाजपा और कांग्रेस ने अपनी सियासी रोटियां सेंकने के लिए गैरसैंण को हॉट मुद्दा बनाया हुआ है। राज्य बनने की शुरुआत से लेकर आजतक गैरसैंण की लगातार उपेक्षा हो रही है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के लिए ‘गैरसैंण’ हमेशा ‘गैर’ ही रहा।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने एक बार फिर अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि केवल ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर खानापूर्ति करने से कुछ नहीं होगा, सरकार को गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत हुआ, भाजपा और कांग्रेस गैरसैंण के मुद्दे पर राजनीति कर जनता को बेवकूफ बनाना बंद करें और जनभावनाओं की कद्र करते हुए गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थाई राजधानी बनाने की बात करें।