उत्तराखंड वासियों की तकलीफों को बेहद करीब से देखा और महसूस किया : डॉ. वीसी चौहान

उजपा अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगार युवाओं की कभी सुध नहीं ली। ऐसा प्रतीत होता है मानों सरकार को प्रदेश के युवाओं की जरा भी फिक्र नहीं है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी एवँ उत्तराखंड जनता पार्टी (उजपा) के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान बीते कईं वर्षों से जनसेवा के कार्य करते आ रहे हैं। समाज सेवा के कार्यों के दौरान उन्होंने उत्तराखंड वासियों की तकलीफों को बेहद करीब से देखा और महसूस किया। तभी उन्होंने मन में ये ठान लिया कि वे राज्य की जनता के दुःख-दर्द मिटाने के लिए राजनीतिक दल का गठन करेंगे।

जिसके पश्चात उन्होंने अपने संकल्प को अमलीजामा पहनाया और उत्तराखंड जनता पार्टी (उजपा) के नाम से एक राजनीतिक दल का गठन किया। यूजेपी के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान का कहना है कि उन्हें राजनीति करने का कोई शौक नहीं है। वे प्रदेश की आम जनता के दुःख-दर्द व राज्य के बेरोजगार युवाओं की दुर्दशा को देख राजनीति के मैदान में उतरे हैं लेकिन फिलहाल वे पार्टी पॉलिटिक्स न करके समाजसेवा के कार्यों में ही समय दे रहे हैं।

उजपा अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगार युवाओं की कभी सुध नहीं ली। ऐसा प्रतीत होता है मानों सरकार को प्रदेश के युवाओं की जरा भी फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के बेरोजगार युवाओं से कईं बड़े-बड़े वादे किये थे और युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए कईं घोषणाएं भी की थीं किन्तु सरकार बने काफी समय व्यतीत हो जाने के बावजूद आज तक उन घोषणाओं को पूरा नहीं किया गया। फलस्वरूप राज्य का बेरोजगार युवा पुनः सड़कों पर आंदोलन करने को विवश हो रहा है।

Related Articles

Back to top button