बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ी है उत्तराखंड जनता पार्टी : डॉ. वीसी चौहान

डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं पर सरकार व प्रशासन का अत्याचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ और उत्तराखंड डिप्लोमा व आईटीआई बेरोजगारों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को सीएम आवास कूच किया। कूच के लिए परेड ग्राउंड से कनक चौक होते हुए बेरोजगार आगे बढ़ रहे थे, इसी बीच बेरोजगारों को सचिवालय से पहले ही सुभाष रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोक लिया। बैरिकेडिंग हटाकर बेरोजगार मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन नाकामयाब रहे। इस बीच पुलिस और बेरोजगारों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। कईं युवाओं पर पुलिस ने लाठियां भी बरसाई।

इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रसिद्ध जनसेवी एवं उत्तराखंड जनता पार्टी (उजपा) के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं पर सरकार व प्रशासन का अत्याचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यूजेपी अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार के राज में आज जनता त्रस्त है, वहीं उत्तराखंड का बेरोजगार युवा सड़कों पर ठोकरें खाने और आन्दोलन करने को विवश है। रोजगार के अभाव में युवा प्रदेश से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं किन्तु धामी सरकार बेराजगार युवाओं की सुध लेना मुनासिब नहीं समझती।

उजपा अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि उत्तराखंड जनता पार्टी प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है और उनका पूर्ण समर्थन आंदोलन कर रहे युवाओं के साथ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार की मनमानी एवं गलत नीतियों से परेशान युवाओं को उनका अधिकार दिलवाने के लिए उन्हें बड़ा आन्दोलन भी करना पड़े तो कदम डगमगायेंगे नहीं।

Related Articles

Back to top button