भारत-चीन सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान बलिदान हुए आईटीबीपी के निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह

Uttarakhand News: नाला पार करते वक्त निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह साथियों के लिए अस्थायी ब्रिज बनाकर नाला पार कराते समय गिर गए और पानी के बहाव में बह गए।

देहरादून। भारत-चीन सीमा पर एलएसी के पास विशिष्ट पेट्रोलिंग के दौरान उत्तराखंड निवासी आईटीबीपी निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह बलिदान हो गए।

जानकारी के अनुसार, 25 जुलाई को शॉर्ट-रेंज पेट्रोलिंग के दौरान करग्युपा नाला पार करते वक्त निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह साथियो के लिए अस्थायी ब्रिज बनाकर नाला पार कराते समय गिर गए और पानी के बहाव में बह गए। इस दौरान 100 मीटर की दूरी पर अग्रिम चौकी के आईटीबीपी जवानों ने उन्हें निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां वह वीरगति को प्राप्त हो गए।

निरीक्षक चन्द्र मोहन (55 वर्ष) देहरादून में डोईवाला तहसील स्थित दुर्गा चौक, जौलीग्रांट के रहने वाले थे। वह भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में 1987 में बतौर कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती हुए थे , वर्तमान में वे निरीक्षक (जीडी) के पद पर तैनात थे।

Related Articles

Back to top button