जनसेवी अजय सोनकर ने विनसर में आग बुझाते हुए हुई वनकर्मियों की मौत पर जताया दुःख
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने इस हादसे में दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवक, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वार्ड संख्या 18 इदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने विनसर में आग बुझाते हुए हुई वनकर्मियों की मौत की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।
जनसेवी अजय सोनकर ने वनाग्नि में वन कर्मचारियों की मौत को दुखद बताते हुए अफ़सोस जाहिर किया। उन्होंने विनसर अभ्यारण में आग बुझाते हुए 4 वनकर्मियों की मौत को पर्यावरण की रक्षा में हुई शहादत बताया।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने इस हादसे में दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
अजय सोनकर ने कहा कि इस बार वर्षा में जबरदस्त कमी आने से जंगलों में आग की घटनाएं बहुत अधिक बढ़ी हैं लेकिन मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वनकर्मियों, फायर फोर्स, पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने अग्नि नियंत्रण की हर संभव निरंतर कोशिश की।
उन्होंने कहा कि जनसभागिता के साथ हुई आग बुझाने की कोशिशों के सफल परिणाम भी सामने आए और वनाग्नि पर नियंत्रण भी हो गया था किंतु प्री मानसून की बारिश नही होने से दोबारा वनाग्नि की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके चलते यह दुखद हादसा हुआ है।