लोकसभा चुनाव परिणाम से पूर्व अजय सोनकर ने दिया बड़ा बयान

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भाजपा 370 और एनडीए 470 पार के लक्ष्य पर जनता ने अपनी मुहर लगाई है।

देहरादून। कल यानि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। वहीं आम चुनाव के नतीजों से पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने चुनाव परिणाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने लोकसभा इलेक्शन के रिजल्ट से पूर्व बड़ा दावा करते हुए कहा कि देश में फिर एक बार भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी क्लीन स्वीप करने जा रही है और एग्जिट पोल के नतीजे भी यही दर्शा रहे हैं।

भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने एग्जिट पोल का स्वागत करते हुए कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे विकसित भारत निर्माण के लिए मोदी जी को जनता के आशीर्वाद का प्रामाणिक संकेत हैं। साथ ही तंज किया कि एग्जिट पोल की ही तरह 4 जून को आने वाले चुनाव परिणाम में भी इंडी गठबंधन पूरी तरह से बाहर होने वाला है।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भाजपा 370 और एनडीए 470 पार के लक्ष्य पर जनता ने अपनी मुहर लगाई है। सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण का जो हमारा मिशन है, उस पर देश की जनता मोदी जी के नेतृत्व में हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि चुनाव के उपरांत विभिन्न चैनलों के एक्ज़िट पोल स्पष्ट इशारा करते हैं कि एनडीए की प्रचंड बहुमत की सरकार पुनः देश मे बनने जा रही है।

Related Articles

Back to top button