शरणार्थियों की समस्या एक वैश्विक समस्या है : अजय सोनकर
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि हर साल ‘विश्व शरणार्थी दिवस’ मनाने का उद्देश्य शरणार्थियों को विश्व में पहचान दिलवाना है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवक, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वार्ड संख्या 18 इदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व शरणार्थी दिवस’ के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को ‘विश्व शरणार्थी दिवस’ के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। ‘विश्व शरणार्थी दिवस’ के अवसर पर संपूर्ण विश्व की मानवता हेतु वसुधैव कुटुम्बकम के सनातन दर्शन के प्रोत्साहन हेतु संकल्पित हों।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि दुनियाभर के शरणार्थियों को सम्मानित करने और उनके प्रति सहानुभूति एवं समर्थन का भाव रखने के उद्देश्य से ही हर साल 20 जून को ‘विश्व शरणार्थी दिवस’ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शरणार्थियों की समस्या एक वैश्विक समस्या है।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि हर साल ‘विश्व शरणार्थी दिवस’ मनाने का उद्देश्य शरणार्थियों को विश्व में पहचान दिलवाना है। साथ ही उनकी सहायता के लिए राजनैतिक इच्छा जगाने के लिए प्रेरित करना है।